
कानपुर : नरवल स्थित जिला शिक्षण संस्थान कानपुर नगर में बच्चों ने दीवारों में वॉल पेंटिंग बनाकर महापुरुषों को याद किया । मिशन प्रेरणा के तहत 2021 बैच प्रशिक्षुकों ने डायट नरवल में दीवारों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग बनाई । डायट नरवल कला प्रवक्ता संतोष कुमार सरोज ने बताया कि हमारे देश को जिन महापुरुषों ने पूरे विश्व भर में अपनी सभ्यता कला को प्रस्तुत किया है । ऐसे महापुरुषों पर हम सभी को गर्व महसूस होता है । उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने राष्ट्र के लिए अपना पूरा जीवन निछावर कर दिया और पूरे विश्व में भारत देश का नाम रोशन किया है । उन सभी महापुरुषों को वॉल पेंटिंग के द्वारा दर्शाया जा रहा है ।
उन्होंने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,खेलकूद स्वतंत्रता सेनानी और जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी उन महापुरुषों को वॉल पेंटिंग के द्वारा प्रदर्शित किया गया है ।
वही नरवल गांव के रहने वाले गणेश शंकर विद्यार्थी ने ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेजो के खिलाफ अखबार के द्वारा एक आंदोलन छेड़ था गणेश शंकर विद्यार्थी एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार,समाज-सेवी और स्वतंत्रता सेनानी थे ।
भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में उनका नाम आज भी अमर है । गणेश शंकर विद्यार्थी एक ऐसे पत्रकार थे । जिन्होंने अपनी लेखनी की में ताकत से भारत में अंग्रेज़ी शासन की नींद उड़ा दी थी । वही टोक्यो ओलपिंक 2020 में नीरज चौपड़ा ने पहली बार भाला भेंक में भारत देश की तरफ से गोल्ड मेडल जीता था । जिस पर सभी देशवासियों को उन पर गर्व है ।
इस मौके पर रेखा श्रीवास्तव प्रचार्य,रहमान सर,संतोष कुमार सरोज कला प्रवक्ता, कीर्ति यादव ,पूजा कुशवाहा, दीक्षा कनौजिया,अनूप कुमार,दीप्ति वर्मा,प्रशांत, अनुष्का, प्रियांशी श्रीवास्तव, शीला, विकास, शिवाली, शिवांशु सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।