March 11, 2025

संपर्क हेतु

हमारा उद्देश्य समाज के हित संबंधी पक्षों को जोड़ना एवं आपसी-सूचना में तार्किक वृद्धि करना है। हम पत्रकारिता में उत्कृष्टता की आकांक्षा को साथ लेकर चलते हैं।
हमारा उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक एवं चटपटी सूचना देना ही नही, बल्कि समाज के समक्ष खबरों को इस ढंग से रखना है कि उनका वैज्ञानिकवाद में रुझान बढे। हम समाज को ऐसी सूचना देना चाहते है, कि वह उन पर गंभीरता से विचार करें, सिर्फ अपडेट रहने के लिए नहीं।
हमारा प्रयास है कि सरल किन्त गम्भीर शब्दों में जनता के हित के लिए जनता की खबरों को जनता के बीच पहुँचना। हमारा विश्वास, साहित्य, संगीत, संस्कृति, विज्ञान, स्वास्थ्य आदि में रचनात्मक माहौल तैयार करने की है।

NEWSPAPER RNI NUMBER : DELHI/2004/13831

बोलती खबरें राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र/ न्यूज़ एजेंसी/ न्यूज़ पोर्टल /ऑनलाइन खबरों के उद्देश्य व अर्हताएँ

◆ नियम व शर्तें ◆

  • लेखन और पत्रकारिता में रूचि रखने वाले व्यक्ति/यूथ/पत्रकार/सोशल एक्टिविस्ट/सामाजिक कार्यकर्ता /सेवानिवृत्त व्यक्ति को बोलती खबरें समाचार पत्र में जुड़ने हेतु पहले सदस्यता लेना अनिवार्य होगा ।
  • बोलती खबरें समाचार पत्र “हिन्दी सप्ताहिक” राजधानी दिल्ली से प्रकाशित एक राष्ट्रीय हिन्दी अखबार है ।
  • सदस्य बनने के बाद सहयोग राशि (कंपनी की सिक्योरिटी धन राशि) 5100रु० संस्थान में जमा कराना अनिवार्य होगा । जिसमें 1 वर्ष में चार नि: शुल्क विज्ञापनों का प्रकाशन व 25 अखबार की प्रतियां प्रतिमाह भेजी जाएगी ।
  • समाचार पत्र में मानद उपाधि/संरक्षक पद के लिए जो सहयोग राशि निर्धारित की गई है वह संपादक महोदय की संस्तुति के बाद कार्यालय नंबरों पर जानकारी भेजी जाएगी उसके बाद वह धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा/होगी । जिसमें 1 वर्ष के जो राष्ट्रीय पर्व है उसमें आपके विज्ञापन नि: शुल्क प्रकाशित किए जाएंगे (ये वही व्यक्ति का है जिसने सहयोग राशि समाचार पत्र कार्यालयों को जमा किया हुआ है) ।
  • सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की गतिविधियों पर ही आपके समाचार को वरीयता के तौर पर प्रकाशित किए जाएंगे ।
  • साथ ही संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र व प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । (खबर कवरेज के दौरान आपका परिचय पत्र आपके गले मे पड़ा होना अनिवार्य है) ।
  • संवाददाता/तहसील संवाददाता/विशेष संवाददाता को समाचार पत्र से जुड़ने के लिए राज्य का जो प्रभारी/ब्यूरो चीफ होगा । उसके मानक के अनुसार ही धनराशि जमा करनी होगी । आपको प्रति सप्ताह 25 कॉपी 1 साल तक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी तथा प्रति माह तक दस वार्षिक सदस्य जोड़ना व लगभग ₹2000 प्रतिमाह का विज्ञापन उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा ।
  • अगर संवादाता किसी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो आवेदक इसका स्वयं जिम्मेदार होगा ।
  • परिचय पत्र खोने या चोरी हो जाने पर तुरंत कार्यालय या संबंधित पुलिस थाना को इसकी सूचना देना अनिवार्य है ।
  • समस्त विवादों का निस्तारण क्षेत्र संवाद की कार्यालय राजधानी दिल्ली होगा ।

संस्थान में जुड़ने से पहले इच्छुक व्यक्ति को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी व दस्तावेज देना अनिवार्य होगा । जो निम्नवत है:

  1. आवेदक को अपना जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा ।
  2. आवेदक को अपना मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा ।
  3. आवेदक को अपना चरित्र प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है जो पुलिस अधीक्षक व किसी सरकारी विद्यालय से सत्यापित होना अनिवार्य है ।
  4. सदस्यता फार्म पर प्रार्थी अपनी सही वा सारी जानकारी स्पष्ट रूप से भरें ।

केंद्रीय कार्यालय – 104/4 मंडोली एक्सटेंशन दिल्ली 110093

संपादकीय कार्यालय – म० स० 670, गली नम्बर -13 मंडोली एक्सटेंशन के निकट नंद नगरी डिपो उत्तर पूर्वी दिल्ली

प्रधान संपादक पं० अरुण कुमार हरदेनिया

कार्यकारी संपादक /प्रभारी उत्तर प्रदेश अमित कुमार ‘देव’

राजनीति संपादक – प्रकाश शर्मा

साहित्य संपादक – निशा भास्कर , डॉ० अविनाश सिंह

विज्ञापन प्रतिनिधि महाप्रबंधक/विज्ञापन – हिमांशु हरदेनिया

NEWSPAPER RNI NUMBER : DELHI/2004/13831

Website : boltikhabrenews.in

Email : boltikhabrenews@gmail.com

Facebook : boltikhabrenews@facebook.com

Mobile number : 9718344946 , 8383052463

धनराशि भुगतान करने के लिए : –

Account Name : Editor Bolti Khabren

Bank Name : Canara bank ,DILSHAD GARDEN

Account number : 91791010000857

IFSC CODE NO. : CNRB0019179

  • प्रादेशिक कार्यालय (उत्तर प्रदेश) तहसील बिन्दकी जनपद – फतेहपुर-212635

Email : amit.kum995@gmail.com , boltikhabrenewsup@gmail.com

Twitter : @boltikhabrelive

Mobile number : 9454300073,9506100501

धनराशि भुगतान करने के लिए : –

Account Name : Amit Kumar

Bank Name : Punjab & Sindh Bank

Branch : Bindki

Account number : 09561000025921

IFSC CODE NO. : PSIB0020956