
फतेहपुर । संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभारी नियंत्रण के दृष्टिगत अंर्तविभागीय समन्वय समित की बैठक गाँधी कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि अभियान से सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारी आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए तैयार की गयी कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही करके अभियान को सफल बनाये ।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज विभाग,शिक्षा विभाग तथा नगर विकास विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी । परिषदीय विद्यालयो में प्रार्थनासभा मे संचारी रोगों के बारे जागरूक करें । ग्रामो में प्रभात फेरी निकाली जाय । सार्वजनिक स्थलों में जैसे स्वास्थ्य केन्द्र,पंचायत भवनों ,राशन की दुकानों आदि स्थानों में पोस्टर बैनर लगाकर नागरिको जागरूक करे । आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पम्पलेट का वितरण कराया जाय ।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित विभागीय कार्य योजना को स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रेषित करते हुए संबंधित अधिकारी ब्लाकवार योजना बनाते हुए ब्लाक स्तर पर संवेदीकरण का कार्य पूरा करें । उन्होंने कहा कि संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए अंर्तविभागीय समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार की गई है । जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, महिला एवं बाल विकास,नगर निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों को शामिल किया गया है जो आपस में सामंजस्य स्थापित कर परस्पर सहयोग करते हुए एक टीम के रूप में कार्य कर इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत रूप से सफल बनाने के निर्देश दिए,जिससे कि संचारी रोग जैसे मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एएनएम एवं आशाओं को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वे अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर जन सामान्य को संचारी रोगों,स्वच्छता के प्रति जागरूक करें,साथ डोर टू डोर स्टीकर भी लगाये,क्योंकि संचारित रोगों का मुख्य कारण गंदगी होती है ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए पूर्ण गुणवत्ता के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए गये हैं । उन्होंने कहा कि संचारी रोगों तथा डेंगू, दिमागी बुखार और मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है । उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस अभियान को पूर्ण मानक और निष्ठा के साथ संचालित करना सुनश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके ।
उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए नियमित रूप से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा, ताकि किसी भी स्तर कोई कमी हो तो उसको दूर किया जा सके ।
इस अवसर सीएमएस,जिला कार्यक्रम अधिकारी,डीपीएम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।