
आबूरोड/सिरोही (राजस्थान) । सिरोही के आबूरोड में एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई । एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 7 में से 6 लोगों की मौत हो गई । हादसे में एक महिला गंभीर घायल है । जालोर के रहने वाले कार सवार अहमदाबाद से लौट रहे थे ।
माउंटआबू सीओ गोमाराम ने बताया कि गुरुवार सुबह 3 बजे किवरली के पास एक्सीडेंट हुआ था । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रॉले नीचे घुस गई ।
गाड़ी के गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। मौके पर 4 लोगों ने दम तोड़ दिया था । वहीं 2 की मौत आबूरोड के हॉस्पिटल में हुई ।
सबसे पहले देखिए एक्सीडेंट से जुड़े PHOTOS…
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रेन की मदद से कार ट्रॉले से अलग करने में भी काफी समय लग गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रेन की मदद से कार ट्रॉले से अलग करने में भी काफी समय लग गया । पुलिस अधिकारियों ने बतायाकि सभी लोग आपस में रिश्तेदार है । मृतकों में पति-पत्नी भी हैं । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग आपस में रिश्तेदार है । मृतकों में पति-पत्नी भी हैं ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रॉले को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है । पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रॉले को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है । आधी कार खत्म, कई शव बुरी तरह फंसे एक्सीडेंट के दौरान आसपास के एरिया में जोरदार ब्लास्ट की आवाज भी सुनाई दी । हाईवे पर ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वैन आवाज सुनकर सबसे पहले मौके पर पहुंची । पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचकने से शव फंस गए ।
क्रेन की मदद से ट्रोले में फंसी कार को बाहर निकाला गया । शवों को निकालने के लिए कार के दरवाजे तोड़ने पड़े । करीब 40 मिनट की मेहनत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका । मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है ।
एक ही परिवार के हैं सभी मृतक
पुलिस ने बताया कि हादसे में जालोर के कुम्हारों का वास में रहने वाले नारायण प्रजापत (58) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55) और बेटे दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई, उनके बेटे यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत की मौत हो गई । हादसे में मरने वाले जयदीप की मां दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज गंभीर रूप से घायल हो गईं ।