
फतेहपुर । डॉ० भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज शुक्रवार को सम्मान समारोह बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन-अर्चन के द्वारा हुआ ।
तत्पश्चात् महाविद्यालय द्वारा रचित कुलगीत पूर्व प्राचार्य सरिता गुप्ता, वर्तमान प्राचार्य गुलशन सक्सेना एवं संगीत गायन के असि0प्रो0 डाॅ0 चन्द्रभूषण के साथ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि प्रो0 राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज की परीक्षा नियंत्रक डॉ0 विनीता यादव का पोट्र्रेट देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना ने महाविद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों की संक्षिप्त आख्या की प्रस्तुति की आपने कहा कि पुरस्कार व्यक्ति को अच्छे कार्य करने के लिये प्रेरित करते हैं ।
मुख्य अतिथि डाॅ0 विनीता यादव ने सम्मान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । पुराने दिनों को याद करते हुये इस महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में बिताये गये अपने दस महीने के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया । महाविद्यालय की सभी क्षेत्रों में प्रगति की उन्होंने सराहना की ।
इस अवसर पर पिछले वर्ष विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक अर्जित करने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया । पुरस्कार पाने वालों में बी0ए0 द्वितीय सेम0 की जया दीक्षित,जुबैदा,अलीना निशा बी0ए0 चतुर्थ सेम0 से रचना देवी,स्नेहा सोनी,आरूषी मौर्य,बी0ए0 षष्ठम सेम0 के लिये कोमल सिंह,शिवानी सिंह,वैशाली बी0एस-सी0 द्वितीय सेम0 के लिये रिफत,यशस्वी,शुभी ,बी0एस-सी0 चतुर्थ सेम0 के लिये काजल,अम्बर इदरीश,रूपमाला देवी बी0एस-सी0 षष्ठम सेम0 के लिये नशरा परवेज,सायमा,शिरीन नाज हनफी एम0ए0-हिन्दी द्वितीय सेम0 के लिये रितिका,पिंकी देवी ,सताक्षी देवी, लक्ष्मी सिंह एम0ए0-हिन्दी चतुर्थ सेम0 के लिये रागिनी मौर्या, निकिता देवी,मथीर शमरा एम0ए0 इतिहास द्वितीय सेम0 के लिये अलीशा शाह,रक्क्षा तिवारी,अस्मिता बाजपेयी,एम0ए0 इतिहास चतुर्थ सेम0 के लिये फिजा परवरीन,रश्मी देवी,जिकरा,एम0 ए0 राजनीति विज्ञान द्वितीय सेम0 के लिये संध्या देवी,सोनम तिवारी ,शिखा देवी,एम0ए0-राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेम0 के लिये ऊर्वषी यादव,सान्या शुक्ला,सौम्या सिंह, एम0एस-सी0 जन्तु विज्ञान द्वितीय समे0 के लिये राधिका शुक्ला,पल्लवी मिश्रा,सौम्या त्रिपाठी,एम0एस-सी0 जन्तु विज्ञान चतुर्थ सेम0 के लिये वरूणा वर्मा, नेहा विश्वकमा, मीनू शर्मा रहे ।