
कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है ।
राज्य के सभी 28 ज़िलों में पिछले महीने की अलग-अलग तारीख़ों से 5 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था ।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के नये म्यूटेंट को देखते हुए राज्य सरकार ने इस लॉकडाउन के दौरान आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे हुए बस्तर में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं।
हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान ज़रुरी सेवाओं में छूट दी गई है । डेयरी, बिजली उपकरणों की मरम्मत की दुकानें, कृषि से संबंधित दुकानें और राशन दुकानों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है ।
इसके अलावा बैंक और डाकघर में भी 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ कामकाज किया जा सकेगा ।
राजधानी रायपुर और दुर्ग ज़िले में कुछ और जन सुविधाओं को शाम 5 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई है ।
रविवार को पहले की तरह पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा ।