
फतेहपुर । श्री तुषार दीप मकवाना,सदस्य,राज्य स्तरीय सलाहकार समिति,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ ने “प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” की अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समीक्षा की । समीक्षा के दौरान पाया गया कि विकास खंड धाता में-08, ऐरॉया-05,बहुआ-06,मलवां-09,भिटौरा-07,हथगाम-05, तेलियानी-10,असोथर-01,विजयीपुर-04,हसवा-03,देवमयी-02,अमौली-01 एवं में खजुहा-01 कुल-62 प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम का चयन किया गया है,के सापेक्ष 18 ग्रामो का वी.डी.पी. अनुमोदोपरांत मुख्यालय भेजा पाया गया और फीडिंग का भी कार्य कराया गया है ।
इसके उपरांत अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक चलेगा । जिसमे नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के समस्त वार्डो पर साफ-सफाई,चूने का छिड़काव किया जाए, पानी का जमाव न हो । उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि सविंदा/आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन समय से दिया जाए ।
इस अवसर पर ईओ नगर पालिका परिषद मीरा सिंह,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा,सहायक प्रबंधक, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 संदीप श्रीवास्तव ,अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सहित संबंधित उपस्थित रहे ।