
कानपुर । थाना महाराजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को दबोच लिया । पुलिस अधीक्षक तेज स्वरूप सिंह ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए पुरस्कार भी घोषित किया था । पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कारवाई कर रही है ।
घटनाक्रम के मुताबिक मु0अ0सं0 0184/2021 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना महाराजपुर कानपुर आउटर में वांछित चल रहे पुरुस्कार घोषित अपराधी आशीष उर्फ स्वप्निल पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम भलूही बोदरबाग थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर उ0प्र0 बीते काफी समय से फरार चल रहा था । जिस पर जनपद एवं गैर जनपदों में लूट एवं चोरी जैसे जघन्य अपराध दर्ज हैं तथा गिरफ्तारी के लिये माननीय न्यायालय से गैरजमानती वारण्ट एवम् कुर्की की उद्घोषणा भी हो चुकी है । इसके बाद से अपराधी आशीष उर्फ स्वप्निल गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तारी के लिये थाना स्तर पर तीन टीमें गठित की गई थी एवं अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह द्वारा पुरुस्कार घोषित किया गया था । गिरफ्तारी के प्रयास में बुधवार छह जुलाई को अभियुक्त आशीष उर्फ स्वप्निल को रामादेवी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया । जिसके खिलाफ थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
टीम में एसओ सतीश राठौर,उ0नि0 विपिन कुमार,उ०नि० राम मिलन, हे०का० रामविलास शामिल रहे ।