
लखनऊ । लखनऊ बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव में महामंत्री पद के सबसे सशक्त प्रत्याशी श्री कुलदीप नारायण मिश्रा ने लख़नऊ बार के पूर्व अध्यक्ष श्री सरोज शुक्ला,श्री अनिल बाजपेई सहित अनेक सीनियर व जूनियर अधिवकताओं के समर्थन में अपना नामांकन किया ।
इस मौके पर शाहरोज़ एजाज़ उर्फ रूफी,एडवोकेट शाहरुख एजाज़ आदि मौजूद रहे ।