
फतेहपुर । विकास खंड देवमई के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में बाल संसद की गठन की प्रक्रिया के तहत बाल संसद का निर्वाचन प्रणाली के अनुसार चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया ।
सर्वप्रथम विद्यालय के 2 सदस्यों अंजली व आशीष ने अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दर्ज कराया ‘दोनों उम्मीदवारों ने हर कक्षा में जाकर अपने लिए चुनाव प्रचार किया व सभी छात्रों से अपने लिए वोट मांगे ।
पोलिंग पार्टी के सदस्य मतदान अधिकारी प्रथम वात्सल्य चौधरी ,मतदान अधिकारी द्वितीय वर्तिका व मतदान अधिकारी तृतीय परी पटेल ने अपने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया व सकुशल चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई । सभी बच्चों ने इस चुनावी प्रक्रिया में बहुत उत्साह पूर्वक मतदान किया तथा अपने-अपने उम्मीदवारों हेतु शत-प्रतिशत मतदान किया । वोटों की गिनती के बाद अंजलि को भारी मतों से अध्यक्ष पद हेतु विजयी घोषित किया गया ।
परिणाम के उपरांत विजयी प्रतिभागी ने अपनी बाल संसद का गठन किया ।
इस संसद का मंत्रिमंडल में अंजलि अध्यक्ष,आशीष प्रधानमंत्री
वात्सल्य चौधरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री,अंकुश खेल मंत्री,
परी पटेल पर्यावरण मंत्री,वर्तिका पांडेय शिक्षा मंत्री विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने चयनित मंत्रिमंडल को बधाई दी और साथ ही उनसे अपेक्षा की कि वह अपने कार्य व दायित्व का निष्पक्ष रुप से निर्वहन करेंगे और कभी भी शिकायत का मौका नहीं देंगे ।
सहायक अध्यापिका आराधना व दीक्षा ने इस निर्वाचन प्रक्रिया में अपना पूर्ण सहयोग दिया । विद्यालय की रसोइया माताओं ने भी अपना मताधिकार क़ा प्रयोग किया ।
बाल संसद के चुनाव से बच्चों में निर्वाचन प्रणाली की समझ भी विकसित हुई ।