
Sign Of High Cholesterol Level : हाई कोलेस्ट्रॉल घातक हो सकता है । समय रहते हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण (Symptoms Of High Cholesterol) पहचानने जरूरी है । त्वचा पर हाई कोलेस्ट्रॉल के कुछ संकेत हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए ।
खास बातें :
– शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल घातक हो सकता है ।
– अक्सर, धमनियां कोलेस्ट्रॉल से ब्लॉक हो जाती हैं ।
– जिससे अचानक हृदय गति रुक सकती है ।
High Cholesterol Signs On Skin : हाई कोलेस्ट्रॉल घातक हो सकता है और आकस्मिक मौत का कारण भी बन सकता है । अक्सर, धमनियां कोलेस्ट्रॉल से ब्लॉक हो जाती हैं । जिससे हृदय में ब्लड फ्लो (Blood Flow) कम हो जाता है । जिससे अचानक हृदय गति रुक जाती है । एक गतिहीन जीवन शैली जीने के कारण हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल (High Cholesterol Level) हो सकता है । इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण बहुत अधिक फैटी फूड्स (Fatty Foods) का सेवन करना, व्यायाम न करना,शराब पीना या धूम्रपान करना भी है । डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) जैसी पुरानी बीमारियां भी हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) को बढ़ाती हैं । ऐसे में समय रहते हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण (Symptoms Of High Cholesterol) पहचानने जरूरी है । त्वचा पर हाई कोलेस्ट्रॉल के कुछ संकेत हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए ।
हाई कोलेस्ट्रॉल के स्किन पर दिखने वाले साइन | Signs Visible On The Skin Of High Cholesterol
1 – त्वचा पर नीला या बैंगनी एक जाल जैसा पैटर्न
त्वचा पर यह बदलाव आपकी धमनियां ब्लॉक होने का संकेत हो सकता है । जो कोलेस्ट्रॉल एम्बोलिजेशन सिंड्रोम का भी एक लक्षण है । अगर त्वचा पर ये चेंज दिखे तो समझ जाएं कि आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ गया है ।
2 – सोरायसिस
हाल के अध्ययनों के अनुसार,
हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल और सोरायसिस संबंधित हैं । मेडिकल टर्म में इसे हाइपरलिपिडिमिया के नाम से जाना जाता है ।
3 – पैरों में छाले जो जल्दी ठीक नहीं होते
ये अल्सर हाई कोलेस्ट्रॉल वाले व्यक्तियों में हो सकते हैं । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि घावों को ठीक होने के लिए पर्याप्त ब्लड नहीं मिलता है ।
4 – त्वचा के रंग में बदलाव और ड्राईनेस
हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल आपकी त्वचा के नीचे ब्लड फ्लो को कम कर सकता है । त्वचा का रंग बदल जाता है क्योंकि त्वचा की कोशिकाओं को पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलते हैं । पैर जो उठे हुए हैं या लंबे समय से खड़े हैं,वे बैंगनी या पीले हो सकते हैं ।
5 – जैथेल्मा
इसमें आंखों के कोने के चारों ओर एक मोमी पदार्थ पीले या नारंगी रंग का होता है । एपिडर्मिस के नीचे, कोलेस्ट्रॉल बिल्डअप होते हैं जो इसका कारण होते हैं ।
6 – जैथोमा
जैथेल्मा के समान, मोमी पदार्थ हथेलियों और निचली जांघ के पिछले हिस्से पर भी पाई जा सकती है । अगर आपका कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में है तो इन पैच को खत्म करना आसान हो जाएगा ।