
फतेहपुर । कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम स्वीकृति समिति की बैठक संपन्न हुई । उन्होंने जिला क्रीडा अधिकारी,प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई फतेहपुर,जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर,जिला कार्यक्रम अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी,परियोजना अधिकारी द्वारा चयनित 13 क्लस्टरों के दिये गये प्रस्तावो पर समिति के सदस्यों विस्तार से चर्चा किया । राजकीय आई0टी0आई0 फतेहपुर में आडोटोरियम हाल मरम्मत के दिये गये प्रस्ताव को स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट देने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये । समिति के सदस्यों से द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यो के सुझावों को नियमानुसार कार्यवाही करके प्रस्ताव में शमिल किया जाय ।
उन्होंने ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देश दिये कि खंड विकास अधिकारी/नगरपालिका/नगर पंचायत के अधिकारियों से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास के लिए कार्यो का प्रपोजल तैयार कराकर प्रस्ताव ले लिया जाय । यू0पी0 नेडा द्वारा 03 वर्ष पूर्व लगाई गयी स्ट्रीट लाइट जो अधिकारियो/जनप्रतिनिधियों द्वारा लिए गोद ग्रामो निरीक्षण कर सत्यापन करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इंटर लॉकिंग,स्ट्रीट लाइट,बहुउद्देश्यी य भवन,रैन बसेरा आदि प्रस्तावो को शामिल करने के निर्देश सम्बंधितो को दिये ।
इस अवसर पर विधायक जहानाबाद श्री राजेंद्र सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेंद्र प्रताप,जिला अल्प संख्यक अधिकारी,जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला क्रीडा अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी,समिति के सदस्य उपस्थिति रहे ।