फतेहपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर श्री अवनीश कुमार यादव ने बताया कि जनपद में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ,खागा,फतेहपुर में शिक्षा सत्र 2022-23 में अध्ययनरत् सवासी छात्रों को भोजन एव नाश्ते की व्यवस्था हेतु जेम पोर्टल पर बिड संख्या: GEM / 2022/ B/2384890 दिनांक 26.07.2022 द्वारा मेस संचालन किये जाने हेतु बिड/निविदा आमंत्रित की गयी है ।
जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कैटरिंग का कार्य करने वाली फर्मे निविदा डाल सकती हैं । जेम पोर्टल पर उक्त विद्यालय की बिड/निविदा खोले जाने का 06 अगस्त 2022 को अपरान्ह 03:30 बजे निर्धारित है ।
