
फतेहपुर । जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे का स्थानांतरण उन्नाव हो जाने पर उनके स्थान पर बलरामपुर से स्थानांतरित तेजतर्रार श्रीमती श्रुति को फतेहपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है ।
श्रीमती अपूर्वा दुबे जी फतेहपुर जिलाधिकारी रहते हुए तीन चुनाव पंचायत,विधानसभा व विधान परिषद का जहां सकुशल सम्पन्न कराया वहीं उनकी कार्यशैली से जनपदवासी पूरी तरह से संतुष्ट रहे हैं ।
जनपद में तैनात सभी विभागों के विभागाध्यक्षों व जनप्रतिनिधि यों के साथ सामंजस्य बनाकर जिले में विभिन्न विकास योजनाओं को गतिमान बनाया है । जनपद हमेशा उन्हें एक अच्छी जिलाधिकारी के रूप में याद रखेंगे ।
जनपदवासियों ने विश्वास जताया है कि नवनियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति शर्मा जी भी जनपद को विकास की ओर ले जाने का काम करेंगी और आम लोगों की आम समस्याओं का निराकरण कराने में अहम भूमिका निभाएंगी ।