
फतेहपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 75 दिनों तक समस्त सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को निःशुल्क कोविड प्रिकाशन डोज दिये जाने सम्बन्धी अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आहूत की गयी । उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि विभागवार सरकारी एवं निजी कार्यालयों,न्यायालय,औद्योगिक संस्थानों, साप्ताहिक बाजार हाट,भीड-भाड़ वाले स्थानों,रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन,आटो रिक्शा स्टैण्ड आदि पर विशेष सत्र आयोजित कर लाभार्थियों को प्रिकाशन डोज से आच्छादित किया जायेगा । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने अधीन कार्यरत समस्त अध्यापकों को निर्देशित करें कि वह स्वयं एवं अपने परिवारजनों को प्रिकाशन डोज से आच्छादित कराये ।
समस्त अधीक्षक/प्र०चि०अ० सा०/प्रा० स्वा० केन्द्रों को निर्देशित किया कि वह बुधवार व शनिवार को 20 वीएचएनडी सत्र एवं अन्य दिनों में 30 सत्र आयोजित किये जॉय तथा सप्ताह का माइक्रोप्लान प्रत्येक दशा में सॉय 07:00 बजे तक जनपद मुख्यालय में एवं उसकी एक प्रति सम्बन्धित ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/नोडल अधिकारी कोविड -19 टीकाकरण द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त वयस्क नागरिकों को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 75 दिनों ( 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर, 2022 ) तक निःशुल्क कोविड प्रिकाशन डोज दिये जाने का निर्णय लिया गया है । इस हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे नागरिक, जिनको कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राप्त किये हुये 06 माह अथवा 26 सप्ताह का समय पूर्ण हो चुका है, पात्र होगें । पात्र नागरिकों को समस्त सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण की निःशुल्क प्रिकाशन डोज दी जायेगी । कोविङ -19 वैक्सीन की प्रिकाशन डोज उसी वैक्सीन की Homologeous) होगी, जो प्रथम एवं द्वितीय डोज में दी गयी है । जनपद में प्रिकाशन डोज से 1537664 लाभार्थियों को डोज से 30 सितम्बर, 2022 से शत-प्रतिशत आच्छादित करना है ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/नोडल अधिकारी, कोविड -19 टीकाकरण,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सहित जनपद के समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, सा०/प्रा०स्वा०केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी,सी०डी०पी०ओ० एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे ।