
Sub Editor | Amit Kumar ‘Dev’ |
फतेहपुर/बिन्दकी । भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आज बिंदकी नगर के फाटक बाजार स्थित लंका रोड में बुलंद नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू हुआ ।
इस प्रदर्शन में स्थानीय समस्याओं को लेकर गहनता के साथ विचार विमर्श हुआ ।
कुछ ही समय पश्चात धरना स्थल पर बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव पहुँचे और समस्याओं को सुना और किसानों को आस्वासन दिया परन्तु भाकियू के पदाधिकारियों का कहना था कि हम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपेगे तहसील गेट के बाहर ।
उसके ततपश्चात धरना स्थल से नारेबाज़ी करते हुए किसानों का काफिला लंका रोड से निकलता है और फाटक बाजार होते हुए खजुहा चौराहा होते हुए अम्बेडकर चौराहा होते हुए सीधा तहसील पहुँचते है
और वही तहसील के बाहर प्रधानमन्त्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्रीमती अंजू वर्मा को देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की जो नीतियां है उसके विरोध में हम जीएसटी के खिलाफ है और MSP जो उसके रेट नहीं बढ़ाया गया उसके लिए ये ज्ञापन दिया जा रहा है और स्थानीय समस्याओं का निराकरण भी तत्कालीन किया जाए जिससे लोगो की समस्या से निजात मिल सके ।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम एडवोकेट के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बिजली विभाग से सम्बन्धित शिकायतें प्रमुख रूप से थी । बाधित विद्युत आपूर्ति को सरकार द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति किए जाने,खराब ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदले जाने, नगरपालिका परिषद द्वारा बिंदकी नगर की खराब सड़कों को बनाए जाने, ग्राम चकमदा का आंगन बाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय परिसर में बनाए जाने सहित किसानों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराए जाने की मांग की गई है ।
भाकियू नेताओं का आरोप है कि चकमदा के ग्राम प्रधान ने आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नहर के किनारे जगह दिया है । अगर इस जगह आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया गया तो हर समय बच्चों की जान का खतरा बना रहेगा ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम ,जिला महासचिव नवल सिंह पटेल ,वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सहाय पटेल ,जिला उपाध्यक्ष अनिल पटेल, जिला सचिव जय सिंह यादव, जिला प्रचार मंत्री शिव शंकर यादव ,तहसील अध्यक्ष बिंदकी कप्तान सिंह ,युवा तहसील अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पटेल , मोईद अहमद, राहुल उमराव,श्याम लाल कुशवाहा,ममता देवी गुप्ता,अजीत उत्तम ,रमाशंकर सिंह सूर्यवंशी के अलावा दर्जनों संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।