
फतेहपुर । जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों यथा-नजारत अनुभाग,आयुध अनुभाग,संयुक्त कार्यालय,आंग्ल अभिलेखागार,सिंगल लॉक आदि के पटलों का निरीक्षण किया और पटल सहायकों से उनके कार्यो की जानकारी ली । उन्होंने सभी पटल सहायकों से कहा कि अपने-अपने जिम्मेदारियो का सही से निर्वहन करे और पत्रावलियो का ठीक से रख-रखाव के साथ, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी श्री विमलेश कुमार यादव,कलेक्ट्रेट नाजिर,ओएसडी श्री लल्लूराम,श्री अमित कुमार सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।