
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा है कि चीन ने ताइवान को अलग-थलग करने की कोशिश की लेकिन अमेरिका ऐसा होने नहीं देगा ।
नैंसी पेलोसी गुरुवार को जापान दौरे पर हैं । यहां प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी ताइवान यात्रा को लेकर कहा,
“ये दौरान यथास्थिति बदलने के लिए नहीं था । चीन ने ताइवान को अलग-थलग करने की कोशिश की है । लेकिन वो हमें ताइवान जाने से रोककर उसे अलग-थलग नहीं कर सकेगा । हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे ।”
नैंसी पेलोसी ताइवान की आज़ादी के लिए हमेशा मुखर रही हैं । उनसे जब प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या ये यात्रा ताइवान की मदद करने से ज्यादा उनके बारे में थी तो उन्होंने कहा,
“ये बेतुका तर्क है । ये मेरे बारे में नहीं ताइवान के बारे में है । ये कहने के बारे में है कि हम ताइवान पर खुशी मनाएं ।”
उसी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मौजूद अमेरिका के विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन ग्रेजरी मीक्स ने कहा,
“हम यहाँ ताइवान की स्थिति में बदलाव करने नहीं आए, बल्कि हम अपने सभी दोस्तों, सहयोगियों और पार्टनर से बात करना चाहते थे । एक बार भी ताइवान ने ये नहीं कहा कि हमें नहीं आना चाहिए था । बल्कि उन्होंने हमारे आने के लिए धन्यवाद कहा । अगर हम न आते तो लोग सवाल कर रहे होते कि आप कहां हैं ?
हम लोकतंत्र के लिए बोलते रहेंगे । ये दौरा भी इसी बारे में था ।”
As our Delegation concludes our visit to the Indo-Pacific, we return strengthened and informed by our travels.
Join us live for insight into how we will continues working to build a free and open Indo-Pacific upon returning to the United States. https://t.co/DnV5p729jC
— Nancy Pelosi (@SpeakerPelosi) August 5, 2022
बीते मंगलवार चीन की आपत्ति के बावजूद नैंसी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया था और वहां की राष्ट्रपति साई इंग-वेन से मुलाकात की थी.
बीते 25 सालों में पेलोसी ताइवान का दौरा करने वाली पहली अमेरिकी शीर्ष अधिकारी हैं ।
चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है । चीन ने इस यात्रा के विरोध में ताइवान के आस-पास व्यापक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है ।