
बिहार में ताज़ा सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बीजेपी पर चुटकी ली है । बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होने का फ़ैसला किया है । उन्होंने राज्यपाल से मुलाक़ात करने के बाद त्यागपत्र भी दे दिया है ।
मार्च 2020 में, मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए मोदी सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया था।
अब संसद सत्र निर्धारित समय से छोटा करना पड़ा, क्योंकि बिहार में उनकी गठबंधन सरकार जा रही है। उत्थान के बाद पतन तय होता है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 9, 2022
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अब राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर नई सरकार बनाएँगे । बिहार की ताज़ा स्थिति पर ट्वीट करते हुए जयराम रमेश ने लिखा है- मार्च 2020 में,मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए मोदी सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया था ।
उन्होंने आगे लिखा है- अब संसद सत्र निर्धारित समय से छोटा करना पड़ा, क्योंकि बिहार में उनकी गठबंधन सरकार जा रही है । उत्थान के बाद पतन तय होता है । बिहार में पिछले कुछ समय से बीजेपी और जदयू में तनातनी चल रही थी ।
अब नीतीश कुमार का कहना है कि उनके सभी विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहते थे । जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में बीजेपी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए बिहार की स्थिति पर टिप्पणी की है ।