
फतेहपुर । विकास खंड देवमई के आयोजन में तिरंगा यात्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल के नेतृत्व में निकालकर लोगों को जागरूक किया गया और तिरंगा झंडा वितरित किया गया । यह तिरंगा यात्रा ब्लाक मुख्यालय से देवमई कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली गई ।
इस पैदल तिरंगा यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में ब्लाक कर्मचारी,बीडीसी सदस्य सफाई कर्मचारी व ग्रामीण भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से लोगों को जागरूक कर रहे ।
इस तिरंगा यात्रा में पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ज्ञान सिंह,देवमई ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश सिंह, अरविंद कुमार,श्रीमती रक्षा पाण्डेय,शिवानी,कार्यालय कर्मचारी रंजीत सिंह,मुन्ना लाल,सफाई कर्मचारी अनुज कुमार,उपेंद्र पाल,अतुल सहित सभी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया ।