
कानपुर । रुमा स्थित एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में व्यापारी अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के राज्य मंत्री कौशल किशोर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वही विख्यात कवि डाक्टर सुनील जोगी मौजूद रहे । बुधवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर एलेन हाउस इंस्टीट्यूट कॉलेज में व्यापारी संवाद सम्मान समारोह,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान व्यापारियों ने मुख्य अतिथि आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार कौशल किशोर एवं अति विशिष्ट अतिथि पदम् श्री व यश भारती से सम्मानित विख्यात पूर्व राज्य मंत्री डॉ० सुनील जोगी को माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस दौरान ज्योति बाबा ने कविता के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया । व्यापारी अधिवेशन की अध्यक्षता तथा मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया ।
इस दौरान राजनीतिक दलों के नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी वर्ग रोजगार देने का सबसे बड़ा माध्यम है । छोटे से छोटा व्यापारी भी कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार अवश्य देता है ।
कार्यक्रम में कानपुर,लखनऊ सहित विभिन्न जिलों के भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे ।