
फतेहपुर : बिलन्दा कस्बे में सुस्त पुलिसिंग के चलते धड़ल्ले से गांव के गलियारों और चौराहे पर विभिन्न स्थानों पर रेडीमेड कपड़े,ज्वैलरी शॉप व अन्य दुकाने पुलिस की आंखों में धुल झोंक कर दुकानदार महंगे दामों बिक्री करते नजर आ रहे है । वही दूसरी ओर प्रशासन की इस चुप्पी से नही दिख रहा कस्बे में लॉकडाउन का असर ।
वही कस्बे में लवकुश किराना स्टोर एमआरपी प्रिंट से महंगा समान बेच कर गरीबो की जेब में डाका डाला जा रहा है व लॉकडाउन के नियमो को तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक धड़ल्ले से खोली जाती है दुकान ।
जबकि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले लोगों की जानकारी कस्बे के रहने वाले कुछ अज्ञात लोगों ने थारियाव थाना प्रभारी हस्वा चौकी इंचार्ज व सीओ थरियांव को अवगत करवाया है । लेकिन पुलिस मूर्ख दर्शक बनी हुई है ।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संतपाल अतिल ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कडी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।