
लखनऊ । आज सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन उ प्र की बैठक लखनऊ के दारूल वफ़ा कामन हाल में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अमर नाथ यादव की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में कानपुर नगर के संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया कि सरकार पेशनरौं के सेवानिवृत्त के बाद उसी समस्त देयों के साथ पेंशन का भुगतान करने हेतु लोक भवन में ई-पेंशन प्रणाली की घोषणा कर भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे । लेकिन आज मुख्यमंत्री की घोषणा के प्रति जागरूक नहीं है । कानपुर नगर के सी एम ओ के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर,से विगत आठ माह के दौरान सेवा निवृत्त कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जी की ई-पेशन प्रणाली से नहीं जोड़ा जा रहा । साथ ही माञ एक महिला कर्मी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,विधनू से सेवानिवृत्त हुई थी । उनको केवल पेंशन का लाभ देकर उसके जीपी एफ,बीमा अवकाश नकदीकरण पांच माह से दौड़या जा रहा है ।
संयोजक बी एल गुलाबिया ने पेंशन परसरकार कोसमीक्षा करने कीसख्त आवश्यकता है संज्ञान में लाने के बाद कानपुर मण्डल के आयुक्त को पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही किते जाने की मांग किया ।