
फतेहपुर । राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक गांधी सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने मेसर्स पावर मैक द्वारा हर घर जल योजना के लिए तैयार किये 31 ग्रामो के डीपीआर की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव को शासन स्तर भेजने के निर्देश सम्बंधित को दिये ।
हर घर जल योजना के अंतर्गत निर्माणधीन पानी की टंकियों का निर्माण कार्य समय से पूरा कराते हुए हर घर जल योजना में तेजी लाकर घरों में कनेक्शन कर नागरिको को लाभान्वित किया जाय ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, प्रभागीय वनाधिकारी,अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण श्री मयंक मिश्रा,डीपीएमयू श्री अशोक कुमार,कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे ।