
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर में ई-रिक्शा से जा रहे दम्पत्ति को रोड में रोक कर मारपीट कर जेवर वह नगदी लूट लिया । पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस को महिला के गले का माला व पर्स घटना स्थल से कुछ दूर पर मिला है ।
दिलावरपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र महबूब अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह अपनी पत्नी श्रीमती जाहिदा बानो को हिम्मतपुर निवासी शिवाकांत पुत्र राम प्रसाद, अरुण उर्फ परिहार पुत्र शिव नन्दन व रमाकांत पुत्र शिव नन्दन ने रिक्सा रोक कर उसकी पत्नी जाहिदा बानो को खींच लिया और अश्लील हरकत करते हुए मारपीट किया और उसका बैग छीन लिया पैर की तोड़ियां उतार लिया । पत्नी के बैग में गले का सोने का माला झुमकी व 25 हजार 4 सौ 80 रुपए थे ।
घटना की खबर मिलने पर जब मुस्तकीम का भाई मौके पर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट कर चोटहिल कर दिया । भुक्तभोगी के अनुसार उसके ई-रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया ।
पुलिस ने अरुण उर्फ परिहार,शिवाकांत व रमाकांत को हिरासत में ले लिया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया की आरोपियों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है और वांछित कार्यवाही की जायेगी ।