
कानपुर । सरसौल नेशनल हाईवे में शनिवार को तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई । कार पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरसौल चौकी प्रभारी पवन कुमार तिवारी ने घायलों को सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया वहीं डॉक्टरों ने एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार सरसौल स्थित हरि लान गेस्ट हाउस दूरी पर एनएच-2 पर कानपुर से फतेहपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई । कार की तेज रफ्तार होने की वजह से कार ने कई बार पलटी खाई । हादसे में कार में सवार लोग कार के अंदर बुरी तरह फंस गए । जिसके बाद आसपास के लोगों ने जैसे तैसे कर उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों लोगों को भर्ती करवाया । वहीं एक युवक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने हैलट के लिए रेफर कर दिया ।
वही महाराजपुर पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रही जायलो कार यूपी अज्ञात कारण से हरि लॉन गेस्ट हाउस सरसौल के सामने पलट गई । कार में बैठी रुबीना खातून पति फैयाज अली निवासी कासिम नगर उन्नाव उम्र 30 वर्ष इनके चार बच्चे जुनैद,जारा,इकरा,खुशी और वसीम पति अजीम खान निवासी बिंदकी फतेहपुर उम्र 50 वर्ष और इखलाक निवासी उन्नाव इनका बच्चा अलजना पुत्री इखलाक व इयास पुत्र नवाब खां निवासी उन्नाव काशीनगर उम्र 60 वर्ष गाड़ी में सवार थे ।