
आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कोच में बदलाव किया गया है । अब ब्रायन लारा को टीम के हेड कोच की ज़िम्मेदारी दी गई है ।
इससे पहले टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के कोच थे । बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट और टॉम मूडी की सहमति से ये बदलाव हुआ है ।
साल 2022 के आईपीएल में हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन बहुत खराब था ।
🚨Announcement 🚨
The cricketing legend Brian Lara will be our head coach for the upcoming #IPL seasons. 🧡#OrangeArmy pic.twitter.com/6dSV3y2XU2
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 3, 2022
टॉम मूडी के साथ अपना अनुबंध खत्म होने की जानकारी देते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट किया,
“जैसा कि हमारा अनुबंध उनके साथ खत्म हो रहा है तो हम टॉम को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे । सालों तक शानदार सफर रहा । हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं ।”
इसके बाद हैदराबाद की टीम ने ब्रायन लारा की तस्वीर शेयर कर लिखा,
“क्रिकेट जगत के दिग्गज ब्रायन लारा आने वाले सीजन में हमारे मुख्य कोच होंगे ।”