
फतेहपुर । जिला पूर्ति अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि जनपद फतेहपुर में वर्तमान में कुल 314288 उज्जवला गैस कनेक्शन लाभार्थी है । किन्तु कदाचित सम्भव है कि कुछ पात्र लाभार्थी उज्जवला कनेक्शन प्राप्त करने से वंचित रह गये हो ।
उक्त के दृष्टिगत समस्त जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भारत सरकार की महत्वकांक्षी उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे है । जिसमें ऐसे परिवार जिनकी राशनकार्ड में दर्ज किसी भी यूनिट के नाम पर उज्जवला गैस कनेक्शन पूर्व में निर्गत नही किया गया है । अपनी निकटतम गैस एजेन्सी में आवश्यक अभिलेख जमाकर उज्जवला गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है ।
आवश्यक अभिलेख
राशनकार्ड की छायाप्रति ।
राशनकार्ड में वर्णित सभी वयस्कों आधारकार्ड की छायाप्रति ।महिला मुखिया की बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
पासपोर्ट साइज फोटो ।
राशनकार्ड में दर्ज परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो गई हो तो उसका मृत्यु प्रमाणपत्र ।