
फतेहपुर । जिला युवा कल्याण एवं प्रा० वि०द0 अधिकारी फतेहपुर श्री अमिताभ कुमार ने बताया कि युवा कल्याण विभाग जनपद फतेहपुर द्वारा जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (वर्ष-2022-23) का आयोजन 16 सितम्बर 2022 को स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहपुर में किया जाना है । इस प्रतियोगिता में विभाग द्वारा विकास खण्डों में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें । इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत महिला एवं पुरुषों की निम्न विधाओं में प्रतियोगितायें होंगी ।
एथलेटिक्स -100,200,400,800,1500,3000 मी० दौड़,लम्बी कूद,ऊँची कूद,गोला फेक तथा फेक,कबड्डी, भारोत्तोलन,कुश्ती,बॉलीवाल (चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल,चित्रांश नगर फतेहपुर) विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे तथा दिनांक 18 सितम्बर 2022 को मण्डलीय प्रतियोगिता प्रयागराज में प्रतिभाग का अवसर प्राप्त होगा ।