
बिहार के पूर्णिया जिले में रहने वाली एक महिला (रिश्ते में चाची) को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया । चाचा नौकरी के सिलसिले में पंजाब रहते थे । ऐसे में दोनों में प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि बाद बहुत आगे बढ़ गई ।
देखते ही देखते दोनों के बीच अवैध संबंध होने के बात पूरे गांव में फैल गई ।
खबर चाचा तक भी पहुंची । जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर अपनी पत्नी की भतीजे से ही शादी करा दी ।
खास बात यह है कि चाची की उम्र 44 साल है तो भतीजा महज 14 साल का नाबालिग है ।
मामला बनमनखी थाना क्षेत्र का है और घटना 12 सितबंर की है । हालांकि,
चाची और भतीजे की जबरन हुई शादी का वीडियो अब सामने आया है । इसमें भतीजा गांव वालों के दबाव में आकर अपनी चाची की मांग में सिंदूर भरता दिखाई दे रहा है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी के बाद चोरी-छुपे व्यक्ति अपने घर पहुंच गया । यहां उसने अपनी पत्नी को अपने ही भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया । इसके बाद उसने पूरे गांव वालों को बुला लिया । देखते ही देख