
फतेहपुर । शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता एवं सशक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे । विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक एवं चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है ।
आज महिला थाना अध्यक्ष कांति सिंह अपनी एंटी रोमियो टीम के साथ जूनिया चौराहा दुर्गा मंदिर हरिहरगंज,लाईं मंदिर वर्मा तिराहा,बांके बिहारी शांति नगर,तामेश्वर मंदिर आदि ।
थाना धाता अंर्तगत धाता इण्टमीडियट कॉलेज धाता,नरीहाई कस्बा धाता,गाजीपुर में जनता इंटर कॉलेज गाजीपुर थाना खखरेरु में शिवभजन बालिका इंटर कॉलेज शिवपुर व थाना थरियांव अंर्तगत राम जानकी इंटर कॉलेज नौबस्ता में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान अभियान के तहत हेल्प लाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन,1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन,102 स्वास्थ सेवा,108 एंबुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन से अवगत कराया गया साथ ही आवश्यकतानुसार उपरोक्त नम्बरों का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।