
कानपुर । मंगलवार को सरसौल कस्बा के शिवनाथ शिवदास मौर्य इंटर कालेज में 42वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । शिवनाथ शिवदास मौर्य इंटर कालेज के प्रबंधक हरिदत्त सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से बच्चें अपनी संस्कृति को करीब से जानते हैं । साथ ही बच्चों का मानसिक विकास होता है । उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों का मानसिक विकास भी जरूरी है । उन्होंने स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । विद्यालय प्रधानाचार्य संजय सिंह ने कहाकि आज मंगलवार को शिवनाथ शिवदास मौर्य इंटर कालेज सरसौल में 42वां स्थापना बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय ने बेमिसाल तथा शानदार प्राप्तियां की है तथा समाज को सैकड़ों डाक्टर, इंजीनियर,अध्यापत तथा और अधिकारी दिए हैं । शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान डाला है ।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह अपने अध्यापकों से ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त करकें तथा सफलता प्राप्त करें । इस मौके पर जयनाथ सिंह ने कहा कि 42 वर्षो से इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा है बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना उद्देश्य है । उन्होने कहा कि विद्यालय सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुका है ।