
पाकिस्तान के शहर कराची में एक डेंटल क्लिनिक पर हुए हमले में एक चीनी नागरिक की मौत और दो अन्य घायल हो गए हैं ।
पुलिस का कहना है कि ये घटना टारगेट किलिंग का नतीजा है ।
एसएस साउथ असद रजा ने बीबीसी को बताया कि ये घटना बुधवार दोपहर, कराची के व्यस्त इलाके एम्प्रेस मार्केट में पारसी डिस्पेंसरी के पास हुई है ।
असद रजा ने बताया कि वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी उसने काम करने वालों पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई ।
एसएसपी अली राजा के मुताबिक मृतक की पहचान रोनाल्ड रेमंड चाउ के रूप में हुई है, जिनके पास पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र भी था ।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान मूल के चीनी नागरिक को सिर में गोली मारी गई ।
पुलिस का कहना है कि हमलावर ने वहां मौजूद किसी भी स्थानीय पाकिस्तानी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया है । हमलावर उर्दू में बोल रहा था ।
पुलिस ने हमलावर के बलूच होने की संभावना जाहिर की है । पुलिस ने पास में लगे एक कैमरे से फुटेज को अपने कब्जे में लिया है । फुटेज में महिलाएं और कुछ अन्य लोग गोली चलने के बाद डेंटल क्लिनिक से बाहर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
इससे पहले भी कराची में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था, जिसमें बलूच चरमपंथियों ने जिम्मेदारी ली थी, लेकिन इस हमले में अभी तक किसी भी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है ।
कराची के सदर इलाके में दशकों से चीनी डेंटिस्ट रह रहे हैं, जो दांतों की सफाई के एक्सपर्ट हैं । उनकी फीस दूसरे दांत ठीक करने वाले डॉक्टरों से कम है । कुछ सूत्रों के मुताबिक ये चीनी डेंटिस्ट 1940 से पाकिस्तान के इस हिस्से में मौजूद हैं ।