
फतेहपुर : डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी इंडेन गैस एजेंसी के सेवाग्राहियों को प्रबन्धक बाबूलाल के माध्यम से जो इस कठिन समय में भी हमारे घरों में सिलिंडर पहुचाने का कार्य करते हैं को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एवं कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 व मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया । साथ ही डॉ० अनुराग द्वारा सभी को हाथ धुलने,मास्क को अच्छी तरह से नाक तक कवर करके पहनने,सोशल डिस्टेंसिग का पालन और विटामिन सी युक्त फल नींबू व संतरे का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया साथ ही यह भी कहा कि डरे नही क्योंकि भय हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता को घटाता है ।
हम लड़ेंगे व जीतेंगे ।
साथ ही डॉ० अनुराग द्वारा जल संरक्षण हेतु निवेदन पत्रक भी दिया गया और जल को व्यर्थ न बहाने हेतु जागरूक भी किया ।
इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।