
फतेहपुर । खागा थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक अभियुक्त को देशी तमंचा व देशी सुतली बम के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक खागा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने पुरइन कल्लनपुर मोड़ से शातिर अपराधी परवेज सिद्दीकी पुत्र आबिद हसन 30 वर्ष निवासी अमाव थाना खागा को एक देशी 315 तमंचा व दो देशी बम के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में हमराह हेड कांस्टेबल राजेन्द्र यादव,कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शामिल रहे ।