
– कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर दिलाई गई शपथ, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी,लाल बहादुर शास्त्री,डाॅ० भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध को माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए ।
फतेहपुर,02 अक्टूबर । जनपद में आज 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती धूम धाम व हर्सोल्लास से मनायी गयी ।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर शपथ दिलाई गयी । इसके उपरांत गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी,अम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर,महात्मा बुद्ध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में भी महात्मा गांधी एवं स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए ।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट सभागार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नाम से रखा गया है । गांधी जी के विचारों व दर्शनशास्त्र के अध्ययन करने के उपरांत जीवन यापन/सेवाभाव करने के मार्गदर्शन प्राप्त होते है ।
गांधी जी के सत्य,अहिंसा के दो बिन्दु रहे जिसके बल पर ब्रिटिश हुकूमत को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया ऐसे शब्दों का प्रयोग समाज के हर वर्गो को अपनाना चाहिए ।जिससे समाज व देश प्रदेश के विकास में चारचांद लग सकते है ।
प्रधानमंत्री भारत सरकार,श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था मैं देश का सेवक हूँ । ऐसी भावना के साथ हम सब लोगो का कर्तव्य है कि जहाँ पर जो तैनात है संवेदनशीलता,कर्मठता के साथ अपने दायित्यों का सही समय से कार्य करें । यही सबसे बड़ी देश की सेवा होगी और महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । विषम परिस्थितियों में भी शान्त रहकर सत्य/असत्य का अंतर समझकर कार्य सेवाभाव से अक्षुण्य रखे । उन्होंने गांधी जी व शास्त्री की जयंती पर शुभकामनाएं दी ।
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)श्री विनय कुमार पाठक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ईश्वर तुल्य है । उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित किया है । उन्होंने कहा कि नौकरी को देश सेवा समझकर किया जाय व अपने कार्य क्षेत्रो में समयबद्धता के साथ रुचि लेकर लोगो का कार्य सम्पन्न करें ।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी देश की धरोहर है । इनके जीवन व किये कार्यो को पढ़े और अपनाएं । एकाएक ही बिना बाधा के चलते रहे । कठिनाईयों का सामना करते रहे । हमे अपने संविधान के दायरे में रहकर कार्य को करें । तभी हमारी महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
जिला शासकीय अधिवक्ता श्री शत्रुघन सिंह ने कहा कि दो ऐसे व्यक्ति देश मे पैदा हुए जो विश्व मे नाम कमाए। पूरा जीवन आंदोलन करते हुए समाप्त हुआ और भारत छोड़ो आंदोलन,नमक आंदोलन ऐसे कई आंदोलन चलाकर देश को आजाद कराया । लाल बहादुर शास्त्री जी ने 1965 में पाकिस्तान के मंसूबो पर पानी फेरते हुए पराजित किया और “जय जवान जय किसान” का नारा देकर देश सुदृण किया । जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक दोनों महापुरुषों का नाम अमर रहेगा ।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी श्री प्रभाकर त्रिपाठी,अजेन्द्र सिंह,एसओसी चकबन्दी,वरिष्ठ नागरिक श्री राम खेलावन सत्यार्थी आदि ने भी महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व,कृतित्व व दर्शनशास्त्र पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य राजस्व लेखाकार श्री सरफराज हुसैन ने किया ।