
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है । वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे ।
| (तस्वीर में बाएं से दाएं की ओर) साल 1995 में नई दिल्ली में एक मीटिंग के बाद फुर्सत के पल गुज़ारते जनता दल के नेता शरद यादव,मुलायम सिंह यादव,लालू यादव और रामविलास पासवान ।
| साल 1967 से1996 तक मुलायम सिंह यादव यूपी के जसवंतनगर से विधायक रहे और पहली बार साल 1989 में प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए ।
| साल 1996 में मुलायम सिंह यादव ने पहली बार मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ा और यूनाइटेड फ़्रंट की सरकार में रक्षा मंत्री चुने गए । वे 1996 से 1998 तक देश के रक्षा मंत्री बने रहे ।
| 23 अप्रैल 2003, यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती की सरकार के ख़िलाफ साइकिल रैली का नेतृत्व करते मुलायम सिंह यादव । इसी साल मायावती के इस्तीफे के बाद मुलायम प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री चुने गए । वे 2007 तक सीएम बने रहे ।
| (तस्वीरों में बाएं से दाएं की ओर) साल 2005, नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक में गुजरात,यूपी और तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह यादव और जयललिता ।
| समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव 8 जनवरी, 2012 को बाराबंकी में पार्टी की रैली में भाग लेने के लिए हेलिकॉप्टर से उतरते हुए । साल 2014 में मुलायम ने आज़मगढ़ और मैनपुरी दोनों जगह से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता भी ।
| मैनपुरी में संयुक्त चुनाव प्रचार रैली के दौरान अखिलेश यादव और मायावती के साथ मुलायम सिंह यादव । ये पहली बार था जब साल 1995 के ‘गेस्ट हाउस कांड’ के बाद मायावती और मुलायम एक साथ एक मंच पर नज़र आए थे ।
| 7 अप्रैल, 2022 – संसद भवन के बाहर समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ।