
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है । शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लालू यादव भावुक नज़र आए ।
उन्होंने कहा,
“उन्होंने (मुलायम सिंह) देश भर में समाजवादी आंदोलन को काफी आगे बढ़ाया । वो राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर,लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों से ओत-प्रोत थे ।”
लालू ने कहा,
“हमारे तो समधी थे । हमारी बेटी उनके घर में है । हमको एक घटना याद है । जब हम लोग तिलक चढ़ाने गए थे, बिहार से जितने लोग गए थे सबका नेताजी ने खुद अतिथि सत्कार किया था । मैंने अखिलेश से बात की है, मैं नेताजी के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाऊँगा क्योंकि इलाज के लिए सिंगापुर जा रहा हूँ । उनके अंतिम संस्कार में तेजस्वी जाएंगे ।”
उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि अखिलेश और उनके परिवार को ईश्वर इस दुख को सहने की ताकत दे ।
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे। pic.twitter.com/jcXyL9trsM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2022
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बयान जारी करके मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है । उन्होंने अपने बयान में कहा है कि समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज़ आज मौन हो गई है ।
उन्होंने अपने बयान में कहा है- देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनका योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा ।
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है ।
राहुल गांधी ने कहा-वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे । मैं श्री अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ ।
श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है। वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे।
मैं श्री अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 10, 2022
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया है । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में मुलायम सिंह यादव को हमेशा याद रखा जाएगा ।
श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।@yadavakhilesh व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 10, 2022
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने लिखा है कि उन्हें नेताजी के निधन पर आघात लगा है । उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- मेरा आधा जीवन उनके साथ बीता है । मैं जो कुछ भी आज हूँ, इसमें मुलायम सिंह जी का बहुत योगदान रहा है । मैं हृदय की गहराइयों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।
निःशब्द हूँ।
मेरे बड़े भाई "नेता जी" के निधन पर मुझे आघात लगा है। मेरा आधा जीवन उनके साथ बीता है। मैं जो कुछ भी आज हूं इसमें मुलायम सिंह जी का बहुत योगदान रहा है। मैं हृदय की गहराइयों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
pic.twitter.com/b6CbeWKa37
— Sharad Yadav Memorial (@SharadYadavMP) October 10, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह यादव का निधन देश और देश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है ।
I am deeply saddened to learn about the demise of the great national leader & founder of the Samajwadi Party, Shri Mulayam Singh Yadav ji.
His passing is a major loss to our country and our polity.
My deepest condolences to his family and his followers.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 10, 2022