
फतेहपुर । जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में धान खरीद की तैयारियो के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पंजीकृत कृषको की धान खरीद 01 नवम्बर से 28 फरवरी 2022 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये -2040 प्रति कुंतल की दर से भुगतान 48 घंटे में किया जाएगा ।
उपजिलाधिकारी अपने तहसील के कृषको का धान खरीद के लिए पंजीकरण कार्य मे तेजी लाकर पंजीकरण कराये ।
जनपद में धन क्रय केंद्र पंजीकृत किये गये,उनमे उपकरणों जैसे काटा,नमीमापक यंत्र आदि की क्रियाशीलता को जांच कर ले । केन्द्रो में आने वाले कृषको के बैठने,शुद्ध पेयजल आदि व्यवस्था सुनिश्चित करा लें । ताकि कृषको कोई समस्या न होने पाए । राइस मिलर्स के पिछले भुगतान कराने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय । राइस मिलर्स के अटैच मेन्ट के लिए पोर्टल पर फीड कराते हुए हैसियत प्रमाण पत्र बनवाकर एक सप्ताह अंदर सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय ।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि/रा0 श्री विनय कुमार पाठक,जिला खाद्य विपणन अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी केंद्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।