
यूक्रेन ने रूस के उन दावों को ख़ारिज कर दिया है । जिसमें कहा गया था कि कीएव ‘डर्टी बम’ यानी रेडियोधर्मी सामग्री से भरे पारंपरिक विस्फोटक का इस्तेमाल कर सकता है ।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि इसका मतलब ये है कि रूस ख़ुद इस तरह के हमले की तैयारी कर रहा हो ।
यूक्रेन के सहयोगियों ने भी इस दावे को ख़ारिज कर दिया है । अमेरिका ने कहा कि वो कोई ऐसी कार्रवाई नहीं करेगा, जो रूसी हमलों के बढ़ने का बहाना बने ।
इससे पहले रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष बेन वैलेस के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान डर्टी बम से जुड़ा बयान दिया था ।
उन्होंने कहा था कि वो,
“कीएव की ओर से उकसावे के लिए की जाने वाली कार्रवाई को लेकर चिंतित है, जिसमें डर्टी बम का इस्तेमाल भी शामिल है ।”
रविवार को सर्गेई शोइगु ने ब्रिटेन के अलावा फ़्रांस और तुर्की के रक्षा मंत्रियों से भी फ़ोन पर बात की ।
हालांकि,
उन्होंने अपने दावों को पुष्ट करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं दिया ।
इस पर जवाब देते हुए ज़ेलेंस्की ने रूस पर इस युद्ध में ‘हर बुरी (डर्टी) चीज़ का स्रोत होने का आरोप लगाया ।’
इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वैलेस ने कहा कि उन्होंने सर्गेई शोइगु के इस आरोप को ख़ारिज कर दिया कि “यूक्रेन पश्चिमी देशों के इशारे पर अपनी योजना बना रहा है ।”
उन्होंने ये भी चेताया कि इस तरह के दावों को युद्ध बढ़ाने के बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।