
टी-20 विश्व कप का आगाज़ हो चुका है और रविवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने इस पर हार के बाद अपनी टीम की कोशिशों की सराहना की है ।
उन्होंने ट्वीट किया,
“क्लासिक !
आप कुछ मैच जीतते हैं, कुछ हारते हैं और जैसा कि हम सब जानते हैं ये खेल क्रूर और अन्यायी हो सकता है । पाकिस्तानी टीम ने बल्ले और बॉल का बेहतरीन इस्तेमाल किया । टीम की कोशिशों पर बहुत फ़ख्र है ।”
A classic! You win some you lose some and as we all know this game can be cruel and unfair .#TeamPakistan couldn’t have given more with bat and ball. Very proud of the effort!
— Ramiz Raja (@iramizraja) October 23, 2022
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले में विराट कोहली ने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबद 82 रन बनाए । कोहली प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने । उनके साथ हार्दिक पंड्या ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और आख़िरी बॉल पर भारत ने मैच अपने नाम किया ।