
Bindki/फतेहपुर । कायस्थ महासभा बिंदकी द्वारा भगवान चित्रगुप्त की जयंती मनाई गई ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कायस्थ महा सभा के संयोजक तथा वरिष्ठ पत्रकार व आज का कानपुर समाचार पत्र के उप संपादक एसपी श्रीवास्तव ने कहा भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना से कष्टों से मुक्ति मिलती है ।
नगर के रामलीला मैदान के समीप अमित ट्रेडर्स के परिसर में आयोजित भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की जयंती के मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के भुजाओं में कलम दवाद करवाल और किताब इसीलिए होती है कि वह हर प्राणी के कर्मों का हिसाब रखते हैं और कर्मों के हिसाब से ही मनुष्य को उसका फल मिलता है ।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अच्छे कर्म करना चाहिए ताकि उसको अच्छा फल मिले और जीवन सफल हो सके । कायस्थ महासभा के सह संयोजक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ महासभा द्वारा प्रतिवर्ष भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की जयंती मनाई जाती है । उसी क्रम में इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और प्रसाद वितरण किया गया ।
इस मौके पर भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना की गई आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण भी किया गया । मौजूद अन्य लोगों ने भी पूजा-अर्चना की और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की ।
इस मौके पर कायस्थ महासभा के संयोजक एसपी श्रीवास्तव ,सह संयोजक अमित श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष वरुण श्रीवास्तव तथा संदीप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।