
कानपुर । आज शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे टेंपो सवारी लेकर रामादेवी से सरसौल के लिए जा रही थी ।
तभी महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक्सिज कॉलेज के सामने एक अचानक आवारा पशु आ गया । जिस पर टेंपो चालक ने ब्रेक लगा दी तभी पीछे से आ रही वैगनआर कार ने टेंपो में टक्कर मार दी बगल से जा रहे साइकिल सवार भी टेंपो और कार की चपेट में आ गए । हादसे में टेंपो में बैठी सवारियां और कार में बैठे लोग व साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई ।
घटना की जानकारी लोगों ने फोन द्वारा एंबुलेंस को दी । मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया । जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । घायलों में श्रीपाल नरवल निवासी ने बताया कि वह अपने साथी सेनापति कुशवाहा सेमरझाल गांव निवासी के साथ साइकिल से ड्यूटी करके अपने गांव जा रहे थे तभी एक्सिज कॉलेज के सामने टेंपो और कार में जोरदार टक्कर हो गई जिसकी चपेट में आ गए । वहीं इस हादसे में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है ।