
Bindki/फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने फरार एक शातिर अपराधी को दो जिंदा सुतली बम के साथ पकड़ लिया ।
आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार युवक चोरी की बाइकों के मामले में शामिल था और पिछले 1 वर्षों से फरार चल रहा था ।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली बिंदकी के सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने पुलिस बल हेड कांस्टेबल गौतम कुमार तथा सिपाही रणवीर सिंह पटेल आदि के साथ रविवार की भोर पहर करीब 4:00 बजे नगर के निकट खजुहा रोड नहर पुल के समीप छापेमारी की कार्रवाई की ।
छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को पकड़ा पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना नाम सुमंत उर्फ पुत्तू सिंह गौतम उम्र 22 वर्ष पुत्र हरनाम सिंह गौतम निवासी ग्राम सिजौली खुटिला थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर बताया । पुलिस ने तलाशी ली तो युवक के पास से दो जिंदा सुतली बम मिले । पुलिस ने आरोपी सुमंत उर्फ पुत्तू सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया ।
सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया । शातिर बदमाश ने कबूल किया कि पिछले दिनों चोरी की गई बाइकों की घटना में शामिल था ।