
– जामा तलाशी व फड़ से ₹38470 व ताश के पत्ते बरामद ।
Bindki/फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई करते हुए सात जुआरी मौके से पकड़े जिनके पास से जामा तलाशी वह फड़ से ₹38470 मिले । ताश की एक गड्डी तथा 5 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुए हैं । वहीं मौके से फरार 4 जुवारियो की पुलिस तलाश कर रही है ।
जानकारी के अनुसार बीते दिन सोमवार की देर रात को पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की कार्यवाही की जिसके चलते नगर के मोहल्ला कटरा में जुआ खेलते हुए सात जुआरी मौके से पकड़े गए । जबकि चार जुआरी मौके से फरार हो गए पुलिस ने जुआरियों के पास से जामा तलाशी व फड़ से ₹38470 तथा 52 पत्तो की एक ताश की गड्डी 5 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए फरार 4 जुआरिओ की पुलिस तलाश कर रही है । पुलिस ने जो जुआरी पकड़े उनमें से किशन गुप्ता उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय तेज नारायण गुप्ता निवासी मोहल्ला कटरा सुरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय राम अवतार सिंह निवासी मोहल्ला कटरा राजेश कुमार उम्र 49 वर्ष पुत्र स्वर्गीय तेज नारायण मोहल्ला कटरा नितिन सोनी उम्र 25 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र सोनी निवासी सर्राफा बाजार बिंदकी रमेश उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम अवतार निवासी मोहल्ला की छिपहटी मयंक सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी ठठ राही अजय उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम केसन निवासी महाजनी गली कस्बा बिंदकी है । जबकि चार जुआरी विस्सू उर्फ़ विश्वनाथ निवासी मोहल्ला कटरा मोना निवासी मोहल्ला ठठराही अमित ओमर पुत्र हरिशंकर निवासी मोहल्ला कटरा अनिल पुत्र स्वर्गीय बनवारी निवासी मोहल्ला छिपहटी फरार हैं । जिनकी पुलिस तलाश कर रही है ।
इस छापेमारी की कार्यवाही में वरिष्ठ उपनिरीक्षक व कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह,चौकी कस्बा प्रभारी उप निरीक्षक सुमित नारायण तिवारी,सब इंस्पेक्टर महेश मिश्रा,हेड कांस्टेबल गौतम,हेड कांस्टेबल सौरभ,हेड कांस्टेबल राजेंद्र सोनकर, सिपाही पवन सिपाही प्रमोद सिपाही नितेश सिपाही मुनेश महिला सिपाही डॉली महिला सिपाही संगीता तथा महिला सिपाही शिवाली आदि लोग मौजूद रहे ।
इस बड़े छापेमारी की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा ।