
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत करने के लिए 8 नवंबर को मॉस्को जाएंगे ।
ये जानकारी रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने सामने रखी है ।
उन्होंने कहा कि मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर चर्चा होगी ।
जयशंकर की प्रस्तावित यात्रा पर विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है ।
फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से कई बार बात की है ।
भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है और यह बताता है कि कूटनीति और बातचीत के जरिए संकट का समाधान किया जाना चाहिए ।
क्राइमिया में बड़ा विस्फोट और यूक्रेन की राजधानी कीएव समेत कई शहरों में रूसी मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पहले के मुकाबले और बढ़ गया है ।
On November 8 in Moscow, Russian Foreign Minister Sergey Lavrov will have talks with EAM Dr S Jaishankar. The Ministers will discuss the current state of bilateral relations and the international agenda: Russian Foreign Ministry Spokeswoman Maria Zakharova
(File photo) pic.twitter.com/MMZBpU4uUO
— ANI (@ANI) October 27, 2022