
फतेहपुर । आज पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिरुद्ध कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती प्रगति यादव के कुशल पर्यवेक्षण में फतेहपुर टीएसआई श्री मनोज सिंह की संयुक्त टीम द्वारा यातायात माह में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र/छात्राओं को यातायात प्रशिक्षण दिया गया तथा हेलमेट व सीट बेल्ट ना पहनने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई ।