
फतेहपुर । विनय कुमार पाठक अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि-1 जनवरी 2023 के आधार पर जनपद फतेहपुर अवस्थित समस्त छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (238- जहानाबाद, 239- बिन्दकी,240- फतेहपुर,241- अयाह शाह,242- हुसैनगंज एवं 243- खागा (अ०जा०) की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिये गये हैं ।
पुनरीक्षण की कार्यवाही 09 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ की जायेगी । आयोग ने इस प्रयोजन हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है ।
◆ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 नवम्बर 2022 (बुधवार) ।
◆ दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि- दिनांक 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक ।
◆ विशेष अभियान तिथियाँ- 12 नवम्बर 2022 (शनिवार), 20 नवम्बर 2022 (रविवार),26 नवम्बर 2022 (शनिवार) ,04 दिसम्बर 2022 (रविवार) ।
◆ दावे/आपत्तियों का निस्तारण करना- 26 दिसम्बर 2022 (सोमवार) ।
◆ निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन- 05 जनवरी 2023 (मंगलवार) ।
विधान सभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने हेतु प्रारूप-6,नाम संसोधन हेतु प्रारूप-8 एवं किसी मृतक शिप्टेड आदि का नाम अपमार्जित किये जाने हेतु प्रारूप-7 समस्त मतदेय स्थल के अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी कार्यालय,बिन्दकी, सदर एवं खागा में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र/तहसील कार्यालय,जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया जायेगा ।
कॉल सेन्टर/शुल्क रहित निर्वाचन-हेल्प नं0- 1800-180-1950