
फतेहपुर । प्रसून राय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रति पूर्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा 07 नवम्बर 2022 तक 4145 आनलाइन आवेदनों का फाइनल सबमिशन किया गया है । योजनान्तर्गत निर्गत समय सारणी के अनुसार समस्त शैक्षणिक संस्थओं द्वारा 15 नवम्बर 2022 तक ही आनलाइन आवेदनों को नियमानुसार अग्रसारित किया जाना है । जिसमें मात्र तीन (03) दिन ही शेष हैं ।
उक्त के क्रम में समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति को सूचित किया जाता है कि छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुये आनलाइन आवेदनों पर सम्यकपूर्वक विचार करते हुये निर्धारित तिथि 15 नवम्बर तक नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अग्रसारित/निरस्त करना सुनिश्चित करें ।