
फतेहपुर । स्टांप रेट वृद्धि के विरोध मेंतहसील खागा में जारी हड़तालसे पैदा गतिरोध को दूर करने के उद्देश्य से 05 नवम्बर 2022 को अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा संघर्ष समिति के अधिवक्तागणो से वार्ता की गयी ।
बैठक में अधिवक्तागणो द्वारा प्रत्यावेदन दिया गया तथा कुछ बिन्दुओ पर गंभीरता से विचार किया गया । अधिवक्तागणो के प्रत्यावेदन पर विचार/जाँच करने हेतु जिलाधिकारी फतेहपुर द्वारा अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व),एआईजी स्टाम्प,अपर उपजिलाधिकारी श्री नन्द कुमार मौर्य की कमेटी गठित की गयी । 11 नवम्बर 2022 को उपजिलाधिकारी खागा द्वारा संघर्ष समिति के अधिवक्तागणो से वार्ता करके कुछ बिन्दुओ पर सहमति बनायी गयी तथा बैठक में ही अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता से वार्ता करके कुछ बिन्दुओ पर सहमति बनायी गयी ।
जिलाधिकारी फतेहपुर द्वारा गठित कमेटी 13 नवम्बर 2022 तक संयुक्त रिपोर्ट जिलाधिकारी फतेहपुर के समक्ष प्रस्तुत करेगी ।